पश्चिम बंगाल: वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत और नौ अन्य लोग घायल

ditch
ANI

पुलिस ने बताया कुछ घायलों को बाद में बेहतर इलाज के लिए करीब 45 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में शनिवार को एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पर्यटकों को सुखियापोखरी से सिलीगुड़ी ले जा रहा एक वाहन गयाबारी में हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और आपदा प्रबंधन कर्मियों के साथ मिलकर वाहन में सवार लोगों को बचाया।

पुलिस के मुताबिक, घायलों को मिरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कुछ घायलों को बाद में बेहतर इलाज के लिए करीब 45 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़