पश्चिम बंगाल : स्वरूपनगर में मर्तियां क्षतिग्रस्त पाई जाने के बाद इलाके में तनाव

West Bengal

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार सुबह आगामी त्योहार के लिए तैयार की जा रही हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त पाई जाने के बाद से इलाके में तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बशीरहाट (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार सुबह आगामी त्योहार के लिए तैयार की जा रही हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त पाई जाने के बाद से इलाके में तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के सारापूल में ‘रास उत्सव’ के लिए मूर्तियां तैयार की जा रही थीं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद क्षतिग्रस्त मूर्तियों को हटा लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: गांंधी के गुजरात में गोडसे की मूर्ति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़कर गिरा दिया

बशीरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जोबी थॉमस ने पीटीआई-को बताया, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों ने हिंदू देवी-देवताओं की कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त की हैं। हमारे अधिकारी फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली वायु प्रदूषण के कारण अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

उत्तर 24 परगना जिले के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा तोड़फोड़ का विरोध करने पर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। थॉमस ने बताया, ‘‘फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कोई समस्या नहीं है।’’ स्वरूपनगर बांग्लादेश के साथ भारत की लगती सीमा के पास स्थित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़