पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने लंबित विधेयकों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री, अन्य नेताओं को बुलाया
जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया है, ‘‘मुख्यमंत्री। मैंने विधानसभा में विभिन्न पार्टियों के विधायक दल के नेताओं को 17 जनवरी, 2020 को दोपहर 12 बजे कोलकाता के राजभवन आमंत्रित किया है, उनसे पश्चिम बंगाल (लिचिंग निरोध) विधेयक, 2019 और पश्चिम बंगाल राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग विधेयक, 2019 पर चर्चा करनी है।’’
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा में पारित होकर उनके पास मंजूरी के लिए आए दो विधेयकों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य में विधायक दल के अन्य नेताओं को 17 जनवरी को मिलने को बुलाया है। राज्यपाल ने 30 अगस्त, 2019 को राज्य विधानसभा में पारित दो विधेयकों पश्चिम बंगाल (लिचिंग निरोध) विधेयक, 2019 और पश्चिम बंगाल राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग विधेयक, 2019 पर ‘मार्गदर्शन’ और आगे का रास्ता तलाशने के लिए यह बैठक बुलाई है।
.@MamataOfficial. The step has been taken for this meeting as on one hand the inputs are not being made available and on the other hand, total factually untenable information is being put in public domain both at the level of the Assembly as also the State Government.
— Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) January 13, 2020
धनखड़ ने ट्वीट किया है, ‘‘मुख्यमंत्री। मैंने विधानसभा में विभिन्न पार्टियों के विधायक दल के नेताओं को 17 जनवरी, 2020 को दोपहर 12 बजे कोलकाता के राजभवन आमंत्रित किया है, उनसे पश्चिम बंगाल (लिचिंग निरोध) विधेयक, 2019 और पश्चिम बंगाल राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग विधेयक, 2019 पर चर्चा करनी है।’’
अन्य न्यूज़