West Bengal के राज्यपाल बोस बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सिलीगुड़ी पहुंचे

Flood
Creative Common

राज्यपाल ऐसे दिन उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे हैं जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस केंद्र से मनरेगा निधि जारी करने की मांग को लेकर कोलकाता में ‘राजभवन चलो’ मार्च निकालने वाली है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस राज्य के उत्तरी जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने बृहस्पतिवार सुबह सिलीगुड़ी पहुंचे। बोस का बाढ़ से प्रभावित जिलों जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और कूच बिहार का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह (बोस) स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और उच्च प्राथमिकता के आधार पर इससे निपटना चाहते हैं।’’ राज्यपाल ऐसे दिन उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे हैं जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस केंद्र से मनरेगा निधि जारी करने की मांग को लेकर कोलकाता में ‘राजभवन चलो’ मार्च निकालने वाली है।

अधिकारी ने बताया कि बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद बोस के नयी दिल्ली जाने की संभावना है। वह नयी दिल्ली से ही लौटे थे। वह बुधवार शाम को कोच्चि से नयी दिल्ली गए थे। उन्होंने बुधवार को बाढ़ की स्थिति को लेकर सिक्किम समेत पड़ोसी राज्यों के राज्यपालों से भी बात की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़