मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जो खेल शुरू किया है, उसे खत्म हम करेंगे: शिवराज
मध्यप्रदेश में 24 जुलाई को भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने विधानसभा में आपराधिक कानून (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 पर मत-विभाजन के समय उसके पक्ष में मतदान किया था।
श्रीनगर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शनिवार को कहा कि यदि भाजपा चाहती तो कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाती । साथ ही राज्य में भाजपा के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार का समर्थन करने के संबंध में उन्होंने संकल्प लिया कि कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए इस खेल को वह(शिवराज) खत्म करेंगे। भाजपा नेता यहां पार्टी के सदस्यता अभियान को शुरू करने के लिए आये थे।
पीएम @narendramodi के नेतृत्व में भारत विश्व की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 27, 2019
मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में भी आने वाला समय @BJP4JnK का है। यहाँ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
किसान, मज़दूर, महिलाओं सहित सबका उत्थान होगा: श्री @ChouhanShivraj #BJPMembership pic.twitter.com/SOr2v1iSFb
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यदि हम चाहते तो कांग्रेस वहां सरकार नहींबना पाती क्योंकि उसके पास भी बहुमत नहीं था। उसने सपा और बसपा के साथ गठजोड़ कर सरकार बनायी। चूंकि भाजपा को कांग्रेस से कम सीटें मिली थीं, इसलिए मैंने अपने सहयोगियों के यह कहने के बाद भी कि हमें दांव नहीं छोड़ना चाहिए, विपक्ष में बैठने का फैसला किया।’’
इसे भी पढ़ें: MP में कांग्रेस ने खेल शुरू किया है, खत्म भाजपा करेगी: शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने कहा, ‘‘ जबसे वहां सरकार बनी है, लूट-खसोट के सिवा कुछ नहीं हुआ है। हमने वहां सरकार को कभी परेशान करने का प्रयास नहीं किया लेकिन अब कांग्रेस ने शुरू किया है और हम उसे खत्म करेंगे।’’ मध्यप्रदेश में 24 जुलाई को भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने विधानसभा में आपराधिक कानून (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 पर मत-विभाजन के समय उसके पक्ष में मतदान किया था।
अन्य न्यूज़