मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जो खेल शुरू किया है, उसे खत्म हम करेंगे: शिवराज

we-will-finish-the-game-that-congress-has-started-in-madhya-pradesh-says-shivra
[email protected] । Jul 28 2019 10:37AM

मध्यप्रदेश में 24 जुलाई को भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने विधानसभा में आपराधिक कानून (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 पर मत-विभाजन के समय उसके पक्ष में मतदान किया था।

श्रीनगर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शनिवार को कहा कि यदि भाजपा चाहती तो कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाती । साथ ही राज्य में भाजपा के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार का समर्थन करने के संबंध में उन्होंने संकल्प लिया कि कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए इस खेल को वह(शिवराज) खत्म करेंगे। भाजपा नेता यहां पार्टी के सदस्यता अभियान को शुरू करने के लिए आये थे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यदि हम चाहते तो कांग्रेस वहां सरकार नहींबना पाती क्योंकि उसके पास भी बहुमत नहीं था। उसने सपा और बसपा के साथ गठजोड़ कर सरकार बनायी। चूंकि भाजपा को कांग्रेस से कम सीटें मिली थीं, इसलिए मैंने अपने सहयोगियों के यह कहने के बाद भी कि हमें दांव नहीं छोड़ना चाहिए, विपक्ष में बैठने का फैसला किया।’’

इसे भी पढ़ें: MP में कांग्रेस ने खेल शुरू किया है, खत्म भाजपा करेगी: शिवराज सिंह चौहान

उन्होंने कहा, ‘‘ जबसे वहां सरकार बनी है, लूट-खसोट के सिवा कुछ नहीं हुआ है। हमने वहां सरकार को कभी परेशान करने का प्रयास नहीं किया लेकिन अब कांग्रेस ने शुरू किया है और हम उसे खत्म करेंगे।’’ मध्यप्रदेश में 24 जुलाई को भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने विधानसभा में आपराधिक कानून (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 पर मत-विभाजन के समय उसके पक्ष में मतदान किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़