दिल्ली-नोएडा बॉर्डर ब्लॉक करने की तैयारी में राकेश टिकैत, अभी तारीख नहीं हुई तय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश टिकैत ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों से कहा है कि ये लोग आपसे एक मुट्ठी चावल मांग रहे हैं तो आप उनसे इसका एमएसपी मांगो।
नयी दिल्ली। केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 110 दिनों से जारी है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे। दरअसल, राकेश टिकैत ने दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को ब्लॉक करने की बात कही है। हालांकि किसान नेता ने यह नहीं बताया कि बॉर्डर को कब ब्लॉक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बॉर्डर को ब्लॉक करने की तारीख समिति तय करेगी।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सिहोरा में जमकर बरसे राकेश टिकैत, जबलपुर को बताया क्रांति का उद्गम स्थल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश टिकैत ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों से कहा है कि ये लोग आपसे एक मुट्ठी चावल मांग रहे हैं तो आप उनसे इसका एमएसपी मांगो। उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल चुनावों के मद्देनजर एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की थी। जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता किसानों से एक मुट्ठी चावल मांगेंगे और फिर बाद में एकत्रित आनाज के द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: किसान नेता का दावा, आंदोलन कर रहे किसान संगठन कांग्रेस के खरीदे हुए
भाजपा का विरोध कर रहे किसान नेता
किसान नेताओं ने बंगाल में भाजपा का विरोध करने की रणनीति तैयार की है। इसके लिए वह बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायत का आयोजन कर किसानों से भाजपा के पक्ष में वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि आप भाजपा को छोड़कर जिसे वोट देना चाहें दें लेकिन भाजपा को नहीं दें।
Yes we will block the border (Delhi-Noida border).The committee is yet to decide the date: Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/zePJMQzx7f
— ANI (@ANI) March 16, 2021
अन्य न्यूज़