31 मार्च तक बंद रहेंगे रेस्टोरेंट, केजरीवाल बोले- वर्क फ्राम होम की सुविधा दें प्राइवेट कंपनियां

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट कम्पनियों से अपील की कि वह अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दें। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को एयर पोर्ट पर क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके हाथ पर सेल्फ क्वारंटाइन की स्टैम्प लगाई जा रही है।

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट बंद किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट पर बैठकर खाना वर्जित किया जा रहा है, टेक-अवे और डिलीवरी बंद नहीं की जा रही है। सभी ​एजुकेशन इंस्टीट्यूट 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं इनका स्टाफ अब अपने घर से काम करेगा। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट कम्पनियों से अपील की कि वह अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दें।   

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने अपने 50% कर्मचारियों को घर से काम करने का दिया आदेश

उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को एयर पोर्ट पर क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके हाथ पर सेल्फ क्वारंटाइन की स्टैम्प लगाई जा रही है। अगर ये लोग घर पर नहीं रहेंगे तो उन के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे, हो सकता है कि उनको गिरफ्तार भी करना पड़े या फिर एफआईआर दर्ज हो। इसी के साथ केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वह घबराए नहीं, धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से ओलंपिक पर संकट, साल के अंत तक हो सकता है स्थगित

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए 20 से अधिक लोगों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़े पर रोक रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम काबू करने के स्तर पर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं और यह समुदाय के स्तर पर नहीं पहुंचा है।’’  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़