मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर बोले नीतीश कुमार, हमें प्रस्ताव मंजूर नहीं

we-dont-need-a-cabinet-says-nitish-kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सभी लोगों से बातचीत की और उन सबने मुझसे कहा कि यह उचित नहीं है।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से वो नाराज नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जब मुझे बताया गया कि जदयू को एक सीट दी जाएगी तो मैंने मना कर दिया और कहा कि हमें इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन मैं अपनी पार्टी के लोगों से पूछूंगा। नीतीश ने आगे कहा कि मैंने सभी लोगों से बातचीत की और उन सबने मुझसे कहा कि यह उचित नहीं है। हम सभी सिर्फ एक साथ होने के लिए भागीदारी दिखाते हैं। हम एक साथ हैं, परेशान नहीं।

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच, अमित शाह से मिले नीतीश कुमार

इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैंने समाचार पत्रों में देखा कि उसमें लिखा था कि हमने 3 सीटें मांगी थीं। यह गलत है। हमने कुछ भी नहीं मांगा था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से करीब घंटेभर की मुलाकात की। लेकिन इस मुलाकात का असर समारोह में देखने को नहीं मिला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़