बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi
ANI

कैबिनेट का 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी देना बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और यातायात की भीड़ कम होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएमकेएसवाई-एआईबीपी के तहत कोसी मेची इंट्रा-स्टेट लिंक परियोजना और चार लेन वाली पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी देने के मंत्रिमंडल के फैसलों की शुक्रवार को सराहना की।

मंत्रिमंडल ने क्षेत्र में सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बिहार की कोसी मेची इंट्रा-स्टेट लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के तहत शामिल करने को मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल बिहार में 3,712.4 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चार लेन की एक्सेस-नियंत्रित पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को भी मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कोसी-मेची इंट्रा स्टेट लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इससे जहां एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, वहीं किसान भाई-बहनों की आय भी बढ़ेगी।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “बिहार की प्रगति को बढ़ावा! कैबिनेट का 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी देना बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और यातायात की भीड़ कम होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़