वायनाड चुनाव : छापेमारी के दौरान 16 लाख रुपये की नकदी और मादक पदार्थ जब्त

Cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

छापेमारी के दौरान नकदी और मादक पदार्थ जब्त किए गए। इसमें कहा गया है कि पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों और दस्तों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य तेज कर दिया है।

आगामी वायनाड लोकसभा उप चुनाव से पहले की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने जिले से 16 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी और 1.16 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए।

मलप्पुरम जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र एरनाड, वंदूर और नीलाम्बुर वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। यहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से मुकाबला है।

इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान नकदी और मादक पदार्थ जब्त किए गए। इसमें कहा गया है कि पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों और दस्तों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य तेज कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़