निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने का इंतजार: अशोक गहलोत

waiting-for-the-code-of-conduct-in-local-body-election-says-gehlot
[email protected] । Oct 23 2019 3:59PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में संवाददताओं द्वारा पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा कि हम आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में स्थानीय निकायों में बिना चुनाव जीते नगरपालिका/नगरपरिषद के अध्यक्ष और मेयर पद पर सीधे चुने जाने के स्वायत्त शासन मंत्रालय के निर्णय पर चल रहे गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि चुनाव के लिये आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने दिया बाल विवाह रुकवाने का आदेश, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में संवाददताओं द्वारा पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा, ‘‘हम आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ गहलोत ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं जल्दी आचार संहिता लागू हो और आप सब और हम सब उस काम में जुट जाए जल्दी। उल्लेखनीय है कि निकाय चुनाव में अध्यक्ष व मेयर आदि के चुनाव के नये नियमों को लेकर सरकार के बीच ही गतिरोध चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, पीएम आशा योजना के प्रावधानों में बदलाव की मांग की

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल ही में स्वायत्त शासन मंत्रालय के इस निर्णय पर अपनी असहमति जताते हुए कहा था कि (नियम में) संशोधन किया गया है कि बिना पार्षद बने ही कोई व्यक्ति मेयर बन सकता है जो मैं समझता हूं कि सही नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़