राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अनलॉक के बाद किया दुकानों का निरीक्षण

vishwas sarang
सुयश भट्ट । Jun 1 2021 5:23PM

बाजार को खोलने से पूर्व क्राइसिस मैनेजमेंट ने गाइडलाइंस बनाई है। उसके पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 1 जून को न्यू मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट पहुचे और उसका निरीक्षण किया।

भोपाल। मध्यप्रदेश में अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोविड संक्रमण कम होने के बाद आज से अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि अभी कुछ शर्तों के साथ बाजार को खोला गया है। सिर्फ किराना, दवाखाना, हार्डवेयर, स्टेशनरी की दुकानों खोली गई है। साथ ही टेक-आवे फैसिलिटी के लिए रेस्टोरेंट्स को खुलने की अनुमति है। भोपाल के बाजार को सेगमेंट वाइस खोला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के ट्वीट से सियासत हुई गर्म, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा यहीं है चर्चित टूलकिट

बता दें कि बाजार को खोलने से पूर्व क्राइसिस मैनेजमेंट ने गाइडलाइंस बनाई है। उसके पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 1 जून न्यू मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट पहुचे और उसका निरीक्षण किया। दरअसल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसटिंग का पालन करवाने के लिए गोले बनाए गए हैं। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्राहक और दुकानदार अनिवार्य रूप से मास्क पहनें।

वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 01 जून से आप सभी की जिंदगी क्रमबद्ध शुरू होगी। हम सब की ये जिम्मेदारी है कि हम कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। हमें सुनिश्चित होना होगा कि हमारी जिंदगी रोज की तरह ही चले लेकिन उसके साथ हम और हमारा परिवार संक्रमण से भी बचा रहे। उन्होंने कहा कि हमने कोविड सेफ्टी टीम का गठन कर दिया है। यह टीम सुनिश्चित करेगी की किसी भी दुकान में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन ना हो।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जारी रहेगी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, कोविड के इलाज का किया बहिष्कार

दरअसल आज से भोपाल को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की लगभग 118 टीमों को मैदान में उतारा गया है। इन सभी टीमों को बाजार और दुकानों की मोनेटरिंग करने का कार्य सौपा गया है। यदि किसी भी दुकानदार से कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का उल्लंघन हुआ तो इन टीमों द्वारा उन सभी पर ऑनस्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़