राहुल गांधी के ट्वीट से सियासत हुई गर्म, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा यहीं है चर्चित टूलकिट
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत माता की याद तब आती है जब उन्हें सीने में और पीठ में खंजर घोपना होता है।
भोपाल। देश में कोरोना का कहर कम होने लगा है। हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी वैसे ही है। ऐसे में कांग्रेस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है और केंद्र सरकार की वैक्सिनेशन की नीति पर लगातार हमले किए जा रहीं हैं। 31 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की वैक्सिनेशन नीति पर सवाल खड़े करते हुए एक ट्वीट किया है।
इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय और डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात बनी राजनीतिक चर्चा का विषय
दरअसल राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि "मोदी सरकार की ज़ीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में ख़ंजर का काम कर रही है। दुखद सच।"
बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान पर सिसायत शुरू हो गई हैं। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत माता की याद तब आती है जब उन्हें सीने में और पीठ में खंजर घोपना होता है। मिश्रा ने आगे कहा कि वैसे भी राहुल गांधी को वंदे मातरम और भारत माता से पहले से ही परहेज है।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जारी रहेगी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, कोविड के इलाज का किया बहिष्कार
उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी भारत को बदनाम कहा था और अब राहुल गांधी भारत माता के सीने में खंजर की बात कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि जब जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह के नारे लगे थे तब वे सबसे पहले उन नारे लगाने वालों से मिलने गए थे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर इस पूरे वाक्य और बयान को देखें तो सभी को चर्चित टूलकिट नजर आएगी।
Modi Govt’s non vaccination strategy is a dagger in Bharat Mata’s heart.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 31, 2021
Tragic truth.
अन्य न्यूज़