निपाह वायरस से मरने वाले के संपर्क में आए 20 लोगों में वायरस की पुष्टि नहीं हुई

Nipah virus
creative common

एक बयान में उन्होंने कहा कि उसके संपर्क सूची में कुल 267 लोग शामिल हैं, जिनमें 81 स्वास्थ्यकर्मी हैं। मंत्री के अनुसार, 177 व्यक्ति प्राथमिक संपर्क सूची में हैं, और 90 व्यक्ति द्वितीयक संपर्क सूची में हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को बताया कि इस महीने की शुरुआत में निपाह वायरस के संक्रमण से मरने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आए 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

एक बयान में उन्होंने कहा कि उसके संपर्क सूची में कुल 267 लोग शामिल हैं, जिनमें 81 स्वास्थ्यकर्मी हैं। मंत्री के अनुसार, 177 व्यक्ति प्राथमिक संपर्क सूची में हैं, और 90 व्यक्ति द्वितीयक संपर्क सूची में हैं।

मंत्री ने बैठक में यह भी बताया कि संक्रमण से मरने वाले युवक के सहपाठियों (जो वर्तमान में बेंगलुरु में पृथक-वास में हैं) को विश्वविद्यालय की परीक्षा देने की अनुमति देने की व्यवस्था की गई है। मलप्पुरम निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति की नौ सितंबर को मृत्यु हो गई थी। वह निपाह वायरस से संक्रमित पाया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़