Republic Day Celebrations में बैठक स्थल के पास गाड़ियों से उतर सकते हैं वीआईपी: Delhi Traffic Police
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 25 2024 11:26AM
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अति विशिष्ट(वीआईपी) पार्किंग की जगह हमेशा आवश्यकता से कम होती है। इस बार हमने अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) के लिए बैठने की जगह के पास उतरने की सुविधा प्रदान की है और उनका वाहन निर्दिष्ट पार्किंग में जा सकता है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे इस बार गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं सहित वीआईपी लोगों को कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में उनके बैठने की जगह के पास गाड़ियों से उतरने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) को उनके बैठने की जगह के पास छोड़ने के बाद, कारों को एक निर्दिष्ट पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अति विशिष्ट(वीआईपी) पार्किंग की जगह हमेशा आवश्यकता से कम होती है। इस बार हमने अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) के लिए बैठने की जगह के पास उतरने की सुविधा प्रदान की है और उनका वाहन निर्दिष्ट पार्किंग में जा सकता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान भवन के पीछे पार्किंग स्थल 3 और 4 में 300 वाहनों के खड़े होने की क्षमता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़