West Bengal Violence: वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, मुर्शिदाबाद में पत्थरबाजी, वाहन फूंके, अमित मालवीय ने CM ममता से मांगा इस्तीफा

बीजेपी के मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पर लिखा कि पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है। संभवतः गृह मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस ऐसा व्यवहार कर रही है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया। कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे, तभी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इलाके में एक प्रमुख सड़क को अवरुद्ध करने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया। इलाके में अराजकता फैलने के कारण कई वाहनों को आग लगा दी गई और पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Teacher Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ममता सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच पर लगाई रोक
बीजेपी के मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पर लिखा कि पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है। संभवतः गृह मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस ऐसा व्यवहार कर रही है। तथाकथित एहतियात के तौर पर, सूचना के प्रवाह को प्रतिबंधित करने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। यह वही क्षेत्र है, जिसने हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले देखे थे। तनाव बढ़ने के कारण कई ट्रेनें रुकी हुई थीं। ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टिकरण का रीढ़विहीन ब्रांड बंगाल को खतरनाक रूप से बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हस्तक्षेप की मांग की
अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के बड़े हिस्से पर पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया है। वर्षों से अनियंत्रित अवैध घुसपैठ और जानबूझकर जनसांख्यिकीय विकृति ने प्रशासन की पहुँच से परे क्षेत्र बना दिए हैं। फिर भी, वह अपने वोट-बैंक को बचाने के लिए अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए कानून और व्यवस्था की बलि चढ़ा रही हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि 2026 में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बंगाल में हिंदू जागरण की बढ़ती लहर से ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति बह जाएगी।
The West Bengal Police is struggling to rein in the violent Islamist mob rampaging through the streets of Murshidabad—possibly under instructions from Home Minister Mamata Banerjee herself. Her inflammatory speeches have directly contributed to the current unrest.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 8, 2025
As a so-called… pic.twitter.com/vKKVabeMnl
अन्य न्यूज़