Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

Vijay Wadettiwar
ANI
एकता । May 5 2024 5:37PM

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर हमला बोलते हुए कहा, 'मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की जिस गोली से मौत हुई, वह कसाब की बंदूक से नहीं, बल्कि उस समय आरएसएस के प्रति वफादार एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली थी?'

महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार विवादों में घिरे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में दावा किया कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान पूर्व राज्य आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) प्रमुख हेमंत करकरे की मौत अजमल कसाब जैसे आतंकवादियों की गोलियों से नहीं, बल्कि आरएसएस के करीबी पुलिसकर्मी द्वारा हुई थी। कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया। भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिकिया व्यक्त की है।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'निकम ने बिरयानी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को बदनाम किया. क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा? बाद में उज्जवल निकम ने इसे स्वीकार किया कि वह कैसा वकील है, देशद्रोही है जिसने अदालत में गवाही भी नहीं दी? मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की जिस गोली से मौत हुई, वह कसाब की बंदूक से नहीं, बल्कि उस समय आरएसएस के प्रति वफादार एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली थी। अगर बीजेपी ऐसे गद्दार को टिकट दे रही है जिसने ये सच कोर्ट से छुपाया तो सवाल ये उठता है कि बीजेपी इन गद्दारों का समर्थन क्यों कर रही है?' जानकारी के लिए बता दें, निकम 26/11 आतंकी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील थे, जिसमें आतंकवादी अजमल कसाब को मौत की सजा सुनाई गई थी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने क्या कहा?

वडेट्टीवार के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने और पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एलओपी विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीन चिट देकर यह साबित कर दिया है। उनके मुताबिक कसाब ने शहीद हेमंत करकरे जी पर गोली नहीं चलाई थी। क्या कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थन करते हुए ज़रा भी शर्म नहीं आई? आज पूरे देश को यह भी पता चल गया है कि कांग्रेस और शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में दुआएं क्यों की जा रही हैं।'

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा

शिव सेना नेता मिलिंद देवड़ा ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की टिप्पणी पर शिव सेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, 'यह बहुत ही शर्मनाक बयान है...26/11 हमले के दौरान...मैंने दक्षिण मुंबई, महाराष्ट्र और भारत के लोगों को जो दर्द, पीड़ा और आतंक देखा था...वे पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? एक समुदाय को दोष दें?...एक भारतीय के रूप में, एक विपक्षी दल का एक जिम्मेदार नेता उसी पार्टी से दूसरी बार यह बयान दे रहा है और पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।'

इसे भी पढ़ें: इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

विवाद के बाद विजय वडेट्टीवार ने दी सफाई

कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'वे मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही कहा जो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा था। वहां हर जानकारी थी जिस गोली से हेमंत करकरे को गोली मारी गई, वह आतंकवादियों की गोली नहीं थी।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़