इन सब लोगों को बताऊंगी...13 मई की घटना का वीडियो आया सामने, CM आवास में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?

Swati Maliwal
Creative Common
अभिनय आकाश । May 17 2024 1:57PM

स्वाति मालीवाल वहां मौजूद लोगों से कहती नजर आई कि मैं एसएचओ सिविल लाइन से बात करूंगी। मैंने 112 में कॉल कर दिया है और पुलिस आएगी। सिक्योरिटी वालों ने कहा कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, अंदर नहीं आएगी।

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार द्वारा की गई मारपीट पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को दोपहर के करीब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं। मुख्यमंत्री आवास पर विभव द्वारा स्वाति मालीवाल पर हमला किए जाने के तीन दिन बाद सांसद ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई और इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी। “मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। मैंने अपने साथ हुई घटना पर पुलिस को अपना बयान दे दिया है.' मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं 13 मई की घटना का एक वीडियो सामने आया है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन इसमें स्वाति मालीवाल की तरफ से आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी जैसी बात बोलेते हुए सुना जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal प्रकरण ने दिलाई संतोष कोली केस की याद, जब AAP कार्यकर्ता की मां ने केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

स्वाति मालीवाल वहां मौजूद लोगों से कहती नजर आई कि मैं एसएचओ सिविल लाइन से बात करूंगी। मैंने 112 में कॉल कर दिया है और पुलिस आएगी। सिक्योरिटी वालों ने कहा कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, अंदर नहीं आएगी। किस चीज को लेकर स्वाति भिड़ती हुई नजर आ रही हैं और सिक्योरिटी वाले किस बात के लिए उन्हें रोक रहे हैं ये साफ नहीं हो सका है। लेकिन स्वाति मालीवाल ने पुलिस को सीएम आवास से फोन किया था, इस बात की तस्दीक होती है। मालीवाल कहती हैं कि मुझे उठाकर फेंक दो। शायद उन्हें सिक्योरिटी वाले बाहर करने की कोशिश कर रहे थे। स्वाति मालीवाल कहती नजर आती हैं कि सीसीटीवी नहीं है यहां पर तो फायदा उठाओगे। इसके साथ स्वाति मालीवाल गंजा शब्द का प्रयोग भी करती नजर आ रही हैं।  ये वीडियो इस पूरी घटना का छोसा सा अंश है। 

इसे भी पढ़ें: शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी

13 मई की सुबह दिल्ली पुलिस के फोन की घंटी बजती है और दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लाइन पर थी। वो आरोप लगाती हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास पर उन पर हमला किया गया। अधिकारियों ने कॉल का जवाब दिया और सीएम के आवास पर पहुंचे। मालीवाल ने तब आरोप लगाया था कि केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने केजरीवाल के इशारे पर उन पर हमला किया था। पीसीआर लॉग में कहा गया है कि  कॉलर ने कहा कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए बिभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़