विहिप ने अहमदाबाद में ‘The Kerala Story’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया

The Kerala Story
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से फिल्म को करमुक्त करने का अनुरोध किया है। रावल ने कहा, ‘‘ फिल्म के सुबह के शो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और सिनेमाघर की 500 की क्षमता के मुकाबले करीब 600 लोग आए। कई लोग सीढ़ियों पर बैठे थे।’’

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को यहां गुजरात के एक सिनेमाघर (मल्टीप्लेक्स) में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। विहिप के एक नेता ने यह जानकारी दी। आमंत्रित लोगों में हिंदुत्व संगठन के सदस्य, धार्मिक नेता और अन्य लोग शामिल थे। विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से फिल्म को करमुक्त करने का अनुरोध किया है। रावल ने कहा, ‘‘ फिल्म के सुबह के शो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और सिनेमाघर की 500 की क्षमता के मुकाबले करीब 600 लोग आए। कई लोग सीढ़ियों पर बैठे थे।’’

उन्होंने बताया कि करीब 16-17 धार्मिक नेताओं ने भी फिल्म देखी, जिसकी स्क्रीनिंग वीएचपी द्वारा आयोजित की गई। रावल ने बताया कि विहिप और अन्य संगठनों ने राज्य सरकार से फिल्म को करमुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे समझ नहीं आता कि अभी तक ऐसा क्यों नहीं किया गया। फिल्म को सभी राज्यों में करमुक्त किया जाना चाहिए।’’ ‘द केरल स्टोरी’ पांच मई को रिलीज हुई थी और तभी से विवादों में घिरी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़