उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ के लिए 300 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को दी मंजूरी
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा कुंभ मोबाईल ऐप एवं पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी स्वीकृति दी गयी जिसके लिए सूचना प्रोद्यौगिकी विकास एजेंसी के सर्वर का उपयोग किया जाएगा।
देहरादून। हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ मेले के लिए उत्तराखंड सरकार ने 300 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में कुंभ के संबंध में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में मंजूर किए गए प्रस्तावों में 150 बिस्तर का अस्पताल, 1,000 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर, हिल बायपास पर लोकनिर्माण विभाग के अतिथिगृह की मरम्मत तथा कुंभ मेला क्षेत्र में टेंट की व्यवस्था आदि शामिल है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, छात्रों की उपस्थिति बेहद कम
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा कुंभ मोबाईल ऐप एवं पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी स्वीकृति दी गयी जिसके लिए सूचना प्रोद्यौगिकी विकास एजेंसी के सर्वर का उपयोग किया जाएगा। ओमप्रकाश ने कुंभ के आयोजन में कम समय बचने के दृष्टिगत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी फरवरी के अंत तक चालू करने को कहा।
अन्य न्यूज़