उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत दो लोग गिरफ्तार

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने तथा अन्य विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता अमरजीत सिंह और उसके साथी रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस अधिकारियों से अभद्रता और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अधिवक्ता समेत 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को कृष्णानगर चौकी प्रभारी और एक अन्य उपनिरीक्षक को धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त पर निकले कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर और उनके साथी दरोगा आमोद कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने एक नर्सिंग होम के सामने रास्ते पर जाम लगा दिया है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रास्ता जाम करने वाले लोगों को समझा कर वहां से हटाने का प्रयास किया तो उपद्रवी लोग उग्र हो गए। कुमार ने बताया कि भीड़ की अगुआई कर रहे अमरजीत सिंह ने खुद को वकील बताते हुए पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी और इस दौरान उसके साथ नगवीर सिंह और 10 से 12 अन्य लोग भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने तथा अन्य विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता अमरजीत सिंह और उसके साथी रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि वे दोनों शराब के नशे में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़