Uttar Pradesh : ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

train
Google Creative Common

इटावा रेलवे प्लेटफार्म संख्या तीन पर रविवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय साहब यादव की घटनास्थल पर मौत हो गयी।

इटावा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी और उसे बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति की भी अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार शाम यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि इटावा रेलवे प्लेटफार्म संख्या तीन पर रविवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय साहब यादव की घटनास्थल पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि यादव को बचाने की कोशिश में उसका साथी गुड्डू राम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मोहम्मद कामिल ने बताया कि सोमवार शाम उपचार के दौरान गुड्डू राम की भी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़