उत्तर प्रदेश: बोलेरो की टक्कर लगने से कार सवार दो भाइयों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 3 2024 5:10PM
अधिकारी ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के नजदीक हुई दुर्घटना में अखिलेश (46) और विमलेश उर्फ पप्पू (44) की मौत हो गई जबकि उनके पिता चंद्रशेखर (70), अंकित और कार चालक दुर्गेश घायल हो गये।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को एक बोलेरो गाड़ी ने एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार में सवार दो भाइयों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के नजदीक हुई दुर्घटना में अखिलेश (46) और विमलेश उर्फ पप्पू (44) की मौत हो गई जबकि उनके पिता चंद्रशेखर (70), अंकित और कार चालक दुर्गेश घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर शहर की रूपवती कॉलोनी के रहने वाले ये सभी लोग कार से कानपुर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़