Uttar Pradesh: महराजगंज की सेवतरी चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

policemen
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभने बताया कि चावल तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था जिसे क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने दो बार पकड़ा था।

 उत्तर प्रदेश के महराजगंज पुलिस प्रशासन ने जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को नेपाल में चावल तस्‍करी पर अंकुश लगा पाने में विफल होने पर पद से हटाते हुए पुलिस लाइन से सम्‍बद्ध (लाइन हाजिर) कर दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभने बताया कि चावल तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था जिसे क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने दो बार पकड़ा था।

एसपी ने बताया कि चावल तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, मुख्य आरक्षी रामानंद यादव, जितेंद्र प्रजापति, आरक्षी मनोज भारती, विनय गुप्ता, राजन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़