Uttar Pradesh: भदोही में पत्नी की बेवफाई के चलते मजदूर ने फंदे से लटककर खुदकुशी की

suicide by hanging
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रविवार देर शाम जब सतीश मज़दूरी करके घर लौटा तो उसने अपने मोबाइल से पत्नी को बात करते हुए देख उससे मोबाइल छीन लिया। उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात कर रही थी। इसे लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हुई। इसके बाद पूजा ने फोन करके अपने प्रेमी को बुला लिया और उसके साथ चली गई।

भदोही। भदोही शहर कोतवाली इलाके के मर्यादपट्टी में रहने वाले एक मजदूर ने अपनी पत्नी की कथित रूप से बेवफाई के चलते फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली के धरोहर चौकी क्षेत्र के निवासी सतीश कुमार हरिजन (28) की शादी इसी जिले के गोपीगंज में रहने वालीपूजा से 10 महीने पहले हुई थी। पूजा शादी से पहले एक युवक से प्रेम करती थी और शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी से मिलती थी। उन्होंने बताया कि सतीश अपनी पत्नी के इस व्यवहार से परेशान था।

इसे भी पढ़ें: ‘Remote Voting Machine’ के प्रस्ताव पर शरद पवार ने कहा, विपक्ष को सामूहिक निर्णय लेना चाहिए

रविवार देर शाम जब सतीश मज़दूरी करके घर लौटा तो उसने अपने मोबाइल से पत्नी को बात करते हुए देख उससे मोबाइल छीन लिया। उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात कर रही थी। इसे लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हुई। इसके बाद पूजा ने फोन करके अपने प्रेमी को बुला लिया और उसके साथ चली गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सतीश कमरे में गया और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली ली। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़