‘Remote Voting Machine’ के प्रस्ताव पर शरद पवार ने कहा, विपक्ष को सामूहिक निर्णय लेना चाहिए
पवार ने यह भी कहा कि आयोग की ओर से सोमवार को होने वाली ब्रीफिंग के बाद (प्रणाली में) अगर कोई कमी मिलती है तो उस पर भी विचार किया जाना चाहिए।
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि विपक्ष को ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (आरवीएम) के संबंध में निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर सामूहिक रूप से निर्णय लेना चाहिए। पवार ने यह भी कहा कि आयोग की ओर से सोमवार को होने वाली ब्रीफिंग के बाद (प्रणाली में) अगर कोई कमी मिलती है तो उस पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में आरवीएम मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी।
इसे भी पढ़ें: PM Modi ने राजनीतिक विमर्श की दिशा बदली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
पवार ने पत्रकारों से कहा, “मुझे भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड राकांपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें (विपक्ष को) सामूहिक निर्णय लेना चाहिए और (निर्वाचन) आयुक्त द्वारा कल की ब्रीफिंग के बाद अगर कोई कमी मिलती है, तो उस पर भी विचार किया जाना चाहिए।” आरवीएम प्रस्ताव का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रणाली है और अगर देश के लोगों में इसे लेकर कोई संदेह पैदा होता है तो यह उचित नहीं होगा।
अन्य न्यूज़