Uttar Pradesh: उच्‍च न्‍यायालय ने अग्नि सुरक्षा उपायों के लिए उच्‍च स्‍तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया

High Court
Creative Common

आदेश पारित करते हुए पीठ ने कहा कि यदि पहले ऐसी कोई समिति गठित की गई थी, तो अदालत को अवगत कराया जाना चाहिए कि उसने राज्य में आग की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने मुख्य सचिव को राज्य में अग्नि सुरक्षा उपायों की योजना बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने उप्र की राजधानी लखनऊ के लेवाना सुइट्स में आग लगने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए अदालत द्वारा पूर्व में दर्ज की गई एक जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया।

आदेश पारित करते हुए पीठ ने कहा कि यदि पहले ऐसी कोई समिति गठित की गई थी, तो अदालत को अवगत कराया जाना चाहिए कि उसने राज्य में आग की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

पीठ ने अग्रिम सुनवाई के लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह में मामले को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। पिछले साल पांच सितंबर को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में होटल लेवाना सुइट्स में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़