Uttar Pradesh : इनामी गौ तस्कर साथियों सहित गिरफ्तार, पुलिस से हुई मुठभेड़

Cow Smuggling
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

चोरपनिया के जंगल में जीप सवार पशु तस्करों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की। गिरफ़्तार तस्करों के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचे तथा कई कारतूस बरामद किये।

सोनभद्र जिले के हाथीनाला क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी कथित गौ तस्कर और उसके साथियों को गिरफ़्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने हाथीनाला थाना क्षेत्र के गरदरवा तिराहे पर 25 हजार रुपये के इनामी गौ तस्कर सदीक अंसारी और उसके साथियों मुख़्तार अंसारी, जमायत अंसारी और दिलजान शेख को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित चोरपनिया के जंगल में जीप सवार पशु तस्करों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।

सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर यूनुस अंसारी और उसका साथी शरीफ गोली लगने से घायल हो गया। इन दोनों और उनके वाहन चालक मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार तस्करों के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचे तथा कई कारतूस बरामद किये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को गोवध निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़