अमेरिकी सांसद ने किया PoK का दौरा, भारत ने संकीर्ण सोच वाली राजनीति बताया

arindam bagchi
ANI
अभिनय आकाश । Apr 21 2022 8:47PM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने देखा है कि इल्हान उमर ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है, जिस पर वर्तमान में पाकिस्तान का अवैध कब्जा है।

अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद इल्हान उमर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का दौरा किया। इल्हान उणर के दौरे की भारत ने कड़ी निंदा की है। भारत ने इसे क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए कदम संकीर्ण सोच वाली राजनीति बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने देखा है कि इल्हान उमर ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है, जिस पर वर्तमान में पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। 

इसे भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान को इमरान खान ने कर डाला था और बदहाल, घर से दफ्तर जाने में ही फूंक दिए इतने करोड़ रुपए

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि अगर कोई ऐसी राजनीतिज्ञ अपनी संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करती हैं, तब यह उनका काम है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस क्रम में हमारी क्षेत्रीय अखंडता एवं सम्प्रभुता का उल्लंघन होता है तब हम समझते हैं कि यह यात्रा निंदनीय है। बागची से इल्हान उमर की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा के बारे में सवाल पूछा गया था। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत

बागची ने अफगानिस्तान और यूक्रेन संकट को लेकर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने अफगान आतंकी हमले के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि अफ़गानिस्तान में कुछ आतंकी हमले हमारी जानकारी में आए हैं, हमने हमेशा आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है। हमने इस संबंध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है, हम वहां हो रही गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं। यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जापान ने मुंबई में लैंड करने की अनुमति मांगी थी। हमने वाणिज्यिक विमानों का उपयोग करके आपूर्ति लेने की मंजूरी दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़