यूपीएससी ने 31 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को टाला

 UPSC

कोविड-19 के कारण लागू तीसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

नयी दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया है और परीक्षा की नई तारीखों पर इस महीने के अंत तक निर्णय किया जाएगा। आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है -- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। इस परीक्षा के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। इस परीक्षा में प्रति वर्ष लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से आयोग ने करीब 796 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी। कोविड-19 के कारण लागू तीसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। यूपीएससी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, ‘‘प्रतिबंधों को बढ़ाने का संज्ञान लेते हुए आयोग ने निर्णय किया है कि वर्तमान में परीक्षाएं आयोजित करना और साक्षात्कार लेना संभव नहीं होगा।’’ इसने कहा कि 31 मई को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 को आगे के लिए टाला जाता है। विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘चूंकि परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए भी स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, इसलिए भारतीय वन सेवा की परीक्षा की तिथि भी टाली जाती है।’’ 

इसे भी पढ़ें: JEE और NEET परीक्षाओं की नयी तारीख पांच मई को होगी घोषित

आयोग ने कहा कि स्थिति की समीक्षा फिर 20 मई को की जाएगी और यूपीएससी की वेबसाइट पर इन परीक्षाओं के लिए नयी तारीखों को अधिसूचित किया जाएगा। यूपीएससी ने कहा, ‘‘जब भी परीक्षा की अगली तिथि पर निर्णय किया जाएगा, तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाए।’’ आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए शेष छात्रों का पर्सनैलिटी टेस्ट, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 की अधिसूचना, समन्वित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2020 की अधिसूचना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 और एनडीए एवं नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020 की अधिसूचना को भी टाल दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़