यूपीएससी ने 31 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को टाला
कोविड-19 के कारण लागू तीसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।
कोविड-19 के कारण लागू तीसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। यूपीएससी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, ‘‘प्रतिबंधों को बढ़ाने का संज्ञान लेते हुए आयोग ने निर्णय किया है कि वर्तमान में परीक्षाएं आयोजित करना और साक्षात्कार लेना संभव नहीं होगा।’’ इसने कहा कि 31 मई को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 को आगे के लिए टाला जाता है। विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘चूंकि परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए भी स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, इसलिए भारतीय वन सेवा की परीक्षा की तिथि भी टाली जाती है।’’Civil Services Preliminary exam 2020 postponed and deferred by #UPSC due to #COVID19Pandemic situation in country. UPSC to announce new exam date of Civil Services Preliminary exam 2020 on 20 of this month.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 4, 2020
इसे भी पढ़ें: JEE और NEET परीक्षाओं की नयी तारीख पांच मई को होगी घोषित
आयोग ने कहा कि स्थिति की समीक्षा फिर 20 मई को की जाएगी और यूपीएससी की वेबसाइट पर इन परीक्षाओं के लिए नयी तारीखों को अधिसूचित किया जाएगा। यूपीएससी ने कहा, ‘‘जब भी परीक्षा की अगली तिथि पर निर्णय किया जाएगा, तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाए।’’ आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए शेष छात्रों का पर्सनैलिटी टेस्ट, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 की अधिसूचना, समन्वित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2020 की अधिसूचना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 और एनडीए एवं नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020 की अधिसूचना को भी टाल दिया है।
अन्य न्यूज़