उप्र : स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 12 2024 5:15PM
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आज धूसवा बाजार से स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस ने भरतपुर ग्रांट काजी हाउस के पास एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गये।
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में उतरौला-रेहरा मार्ग पर मंगलवार को एक स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आज धूसवा बाजार से स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस ने भरतपुर ग्रांट काजी हाउस के पास एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीधर राजभर (45) एवं उनके साले नारदाहे (35) के रूप में हुई है जो अपने एक रिश्तेदार के घर पर मांगलिक कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तथा बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़