उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने इस्तीफे की पेशकश की, योगी सरकार से हैं नाराज

Dinesh Khatik
ANI
रेनू तिवारी । Jul 20 2022 3:03PM

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। खटिक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफे की इच्छा जाहिर की है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। खटिक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफे की इच्छा जाहिर की है। खटिक का यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहा है। वहीं, इस बारे में उनके पैतृक जिले मेरठ में जब संवाददाताओं ने इस्तीफे के बारे में मंत्री खटिक से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सवाल किया तो उन्होंने कहा, ऐसा कोई विषय नहीं हैं। मेरठ में उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि मंत्री दिल्ली गये हैं।

दिनेश खटीक कथित तौर पर अपने विभाग में तबादलों और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर प्राथमिकी से नाराज हैं। विभाग का नेतृत्व मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कर रहे हैं। बताया जाता है कि खटीक ने अपना आधिकारिक आवास और वाहन खाली कर दिया और हस्तिनापुर में अपने निजी आवास में चले गए। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी अपने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तबादले को लेकर सरकार से खफा बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: विराट कहोली को मिला एक महीने का लंबा ब्रेक, पत्नी अनुष्का और बेटी संग के साथ पहुंचे पेरिस

 

दिनेश खटीक भी पार्टी से नाराज, दे सकते हैं इस्तीफा?

दिनेश खटीक कथित तौर पर अपने विभाग में तबादलों और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर प्राथमिकी से नाराज हैं। विभाग का नेतृत्व मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कर रहे हैं। बताया जाता है कि खटीक ने अपना आधिकारिक आवास और वाहन खाली कर दिया और हस्तिनापुर में अपने निजी आवास में चले गए। सूचना के एसीएस नवनीत सहगल ने खटीक के इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया है।

जितिन प्रसाद योगी सरकार के तबादलों की जांच से नाराज

सूत्रों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी अपने ओएसडी अनिल कुमार पांडेय के तबादले के मुद्दे पर राज्य सरकार से नाराज हैं, जिन्हें राज्य ने केंद्र को वापस भेज दिया है। मंगलवार देर रात तक दोनों मंत्रियों के फोन स्विच ऑफ थे।

इसे भी पढ़ें: अटारी बॉर्डर के पास पकड़े गये सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शूटर, पंजाब पुलिस से हुई मुठभेड़

इस महीने की शुरुआत में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अतिरिक्त मुख्य सचिव चीनी उद्योग और आबकारी संजय आर भूसरेड्डी सहित तीन सदस्यीय जांच समिति के बाद, योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोक निर्माण विभाग पर नकेल कसी। पैसे के बदले इंजीनियरों और अधिकारियों के तबादले किए गए। पैनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में अनिल कुमार पांडे को दोषी ठहराया।

जितिन प्रसाद के बुधवार को दिल्ली जाने और जांच के बारे में बात करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की संभावना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़