अटारी बॉर्डर के पास पकड़े गये सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शूटर, पंजाब पुलिस से हुई मुठभेड़

Attari border
ANI
रेनू तिवारी । Jul 20 2022 2:31PM

20 जुलाई को अमृतसर में अटारी के पास सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में शामिल पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि गायक और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर अमृतसर में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में छिपे हो सकते हैं।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने मान सरकार के होश उड़ा दिए। सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाये जाने का ऐलान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर किया था जिसके दूसरे ही दिन सरेआम बिश्नोआ गैंग के गुंड़ो ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी थी। 

इसे भी पढ़ें: IND vs ZIM SCHEDULE: टीम इंडिया करेगी जिंबाब्वे का दौरा, सीरीज के कार्यक्रम का हुआ ऐलान

20 जुलाई को अमृतसर में अटारी के पास सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में शामिल पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि गायक और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर अमृतसर में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में छिपे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई बढ़ेगी, जनता के साथ क्रूर मजाक : कांग्रेस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर रूपा और उसका साथी मन्नू कुसा वहां छिपा हुआ था। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दोनों गैंगस्टर शार्प शूटर बताए जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़