UP Board Results: 55 की उम्र में BJP के पूर्व विधायक ने पास की 12वीं की परीक्षा, आगे करेंगे कानून की पढ़ाई

rajesh mishra
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2023 2:18PM

पूर्व बीजेपी विधायक ने बताया कि वकील बनने के लिए इंटर(12वीं) पास की। अब LLB करूंगा ताकि गरीबों की मदद कर सकूं। उन्होंने कहा कि पहले परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां थी और स्कूल दूर था, इतनी सुविधाएं भी नहीं थी इसलिए पढ़ाई छोड़ दी।

बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ने 55 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 263 अंक हासिल किए हैं। 2017 से 2022 तक विधानसभा में बरेली जिले की बिथरी-चैनपुर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले मिश्रा अब कानून में स्नातक की डिग्री हासिल करने की योजना बना रहे हैं ताकि वह गरीबों को न्याय दिलाने में मदद कर सकें। हालाँकि, वह तीन विषयों में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, ''मैं ड्राइंग डिजाइन, नागरिक शास्त्र और शिक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हूं। मैं उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराऊंगा।'' पूर्व भाजपा विधायक ने हिंदी में 57, नागरिक शास्त्र में 47, शिक्षा में 42, ड्राइंग डिजाइन में 36 और समाजशास्त्र में 81 अंक हासिल किए।

इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: हर सवाल के जवाब में बीजेपी कहती है तमंचा, अखिलेश ने इस अंदाज में बीजेपी पर कसा तंज

पूर्व बीजेपी विधायक ने बताया कि वकील बनने के लिए इंटर(12वीं) पास की। अब LLB करूंगा ताकि गरीबों की मदद कर सकूं। उन्होंने कहा कि पहले परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां थी और स्कूल दूर था, इतनी सुविधाएं भी नहीं थी इसलिए पढ़ाई छोड़ दी। मैंने पूर्व विधायक बनकर नहीं पप्पू भरतौल (राजेश कुमार मिश्रा) बनकर पेपर दिया। दो साल पहले उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी और अब मैंने 12वीं की परीक्षा भी पास कर ली है। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था तब मैंने महसूस किया कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिल पाता क्योंकि वे एक अच्छे वकील की सेवाएं नहीं ले सकते। मैं ऐसे लोगों के लिए वकील बनूंगा। मेरठ की हस्तिनापुर सीट से दो बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह रह चुके प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में उप्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास कर ली।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार है BRS! लेकिन विपक्ष के चेहरे के रूप में राहुल नहीं बल्कि...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2023 की हाईस्कूल की परीक्षाओं में एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मारी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं का प्रतिशत 93.34 रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 रहा। यूपी बोर्ड के सभागार में वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि पिछले 100 वर्षों के इतिहास में सबसे पहले 25 अप्रैल, 2023 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़