उत्तर प्रदेश के सातवें चरण का मतदान, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र समेत 54 सीट पर वोटिंग जारी
उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया। सातवें चरण के तहत वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया। सातवें चरण के तहत वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं चंदौली जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया और सोनभद्र जिले के सामान्य निर्वाचन क्षेत्र राबर्ट्सगंज और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे ही शुरू हुआ लेकिन शाम चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: मायावती बोलीं- उत्तर प्रदेश की तकदीर बदलने के लिए बसपा की आयरन सरकार बनाना जरूरी
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
आज सातवें चरण में वोटिंग के दौरान पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) के अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: सपा ज्वॉइन करते ही बीजेपी पर हमलावर हुए मयंक जोशी, परिवारवाद के पैमाने को बताया छलावा, अखिलेश की शान में पढ़े कसीदे
54 सीटों पर 2017 में ये रहा था परिणाम
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीटों में बीजेपी और सहयोगी दलों को 36 सीटें प्राप्त हुईं थीं। वहीं समाजवादी पार्टी को 11, बसपा को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर कामयाबी हासिल हुई थी। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उस वक्त बीजेपी के साथ सुभासपा और अपना दल (एस) भी चुनावी मैदान में थे। जहां सुभासपा को तीन सीटें मिली थीं वहीं अपना दल (एस) के खाते में चार सीटें गई थीं। वहीं बीजेपी को सबसे अधिक 29 सीटें प्राप्त हुई थीं।
Voting for the 7th & final phase of #UttarPradeshElections2022 begins; 613 candidates across 54 assembly seats in 9 districts are in fray.
— ANI (@ANI) March 7, 2022
Counting of votes on 10th March. pic.twitter.com/EvP1kk2zBP
अन्य न्यूज़