केरल के त्रिशूर में अज्ञात गिरोह ने तीन एटीएम से 70 लाख रुपये लूटे

looted
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने एसबीआई की कोलाझी शाखा के एटीएम को निशाना बनाया, जहां से उन्होंने करीब 25 लाख रुपये लूटे। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

केरल के त्रिशूर जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात गिरोह ने तीन एटीएम को निशाना बनाया और करीब 70 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना का पता तब चला जब एटीएम के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह ने मप्राणम, त्रिशूर पूर्व और कोलाझी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को निशाना बनाया। नगर पुलिस आयुक्त आर. इलांगो ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘घटना देर रात दो बजे से सुबह चार बजे के बीच हुई। एक एटीएम ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत इलाके मेंहै जबकि दो अन्य नगर पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में स्थित हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और एटीएम मशीन को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया।’’

गिरोह के संबंध में पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं और उसने पड़ोसी तमिलनाडु में भी जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार, गिरोह सबसे पहले मप्राणम स्थित एटीएम पहुंचा और वहां से करीब 35 लाख रुपये लूटे। इसके बाद वे शहर पहुंचे और शोरनूर रोड स्थित एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया तथा करीब 9.5 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने एसबीआई की कोलाझी शाखा के एटीएम को निशाना बनाया, जहां से उन्होंने करीब 25 लाख रुपये लूटे। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़