केंद्रीय गृहमंत्री ने मेरा संदर्भ देकर देश को किया गुमराह: अशोक गहलोत
शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम को लिखे एक पत्र का जिक्र किया, जो उन्होंने राज्य में हिंदू व मुसलमान पाकिस्तानी शरणार्थियों को लेकर लिखा था।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में उनका संदर्भ देकर देश को गुमराह किया। गहलोत ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, ‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के गृह मंत्री राज्यसभा में मेरा संदर्भ देकर देश को गुमराह कर रहे हैं। गहलोत ने आगे लिखा है,‘‘हमने तो पाकिस्तान से सीमावर्ती राजस्थान आए शरणार्थियों की बरसों से जो मांग थी... चाहे वो हिन्दू थे या सिख थे, उसे लेकर पहल की।’’
#CAB2019 is very much against the principles of pluralism, equality and religious non-discrimination which are the most sacred values of our Constitution.#CitizenshipAmendmentBill2019
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 11, 2019
गहलोत के अनुसार, ‘‘हमने उस वक़्त में भारत के तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम को पत्र लिखा। अगर हिंदू और सिख के अलावा और कोई भी होते तो उनके लिए भी हम यही सिफारिश करते।’’ उन्होंने इसी संदर्भ में एक और ट्वीट में लिखा है, ‘‘इंदिरा गांधी के वक़्त में 1971 में मैं खुद बंगाल बॉर्डर पर रहा था उस समय भी जो शरणार्थी आए थे, चाहे जिस भी धर्म के लोग थे, सभी की हमनें सेवा की, शरणार्थी चाहे यहां के हों या वहां के हों, हमारे यही भाव हमेशा रहे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: CAB के जरिए द्विराष्ट्र के सिद्धांत को जिंदा कर रही है भाजपा: येचुरी
उल्लेखनीय है कि शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम को लिखे एक पत्र का जिक्र किया, जो उन्होंने राज्य में हिंदू व मुसलमान पाकिस्तानी शरणार्थियों को लेकर लिखा था।
अन्य न्यूज़