I.N.D.I.A. की बैठक के बाद उद्धव बोले- बीजेपी घबरा गई है, खड़गे का दावा- हम डरने वाले नहीं

kharge
ANI
अंकित सिंह । Sep 1 2023 3:10PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई। महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ हमें लड़ना होगा। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह 100 रुपये बढ़ाते हैं और 2 रुपये कम करते हैं।

विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में संपन्न हो गई है। तीसरी बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन करते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। इस दौरान शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है। हम एक साथ चुनाव लड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि इससे गठबंधन से भाजपा घबरा गई है। इंडिया गठबंधन की जीत जरूर होगी। उन्होंने कहा कि तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: INDIA Meeting: संयोजक पर फैसला नहीं, 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन, मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई। महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ हमें लड़ना होगा। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह 100 रुपये बढ़ाते हैं और 2 रुपये कम करते हैं। केंद्र की सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है और उद्योगपतियों के साथ मिलकर चलती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम डरने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने इस बैठक का अच्छे से संचालन किया। पहले मेरे आवास पर बातचीत के दौरान गठबंधन की रूपरेखा बनी, पटना की बैठक में एजेंडा तय हुआ और अब मुंबई में सभी ने एक-दूसरे के सामने अपनी बात रखी है. सबका एक ही लक्ष्य है- बेरोजगारी और बढ़ती ईंधन की कीमतों और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से कैसे लड़ें? उन्होंने (भाजपा) पहले कीमतें बढ़ाईं और कीमतों में मामूली कमी की...मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आमदनी बढ़ गई है।

कॉर्डिनेशन कमेटी में यह नाम

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने 14 सदस्यीय समन्वय समिति(कॉर्डिनेशन कमेटी) के नामों की घोषणा की - के.सी. वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (शिवसेना-उद्धव गुट) , तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (AAP), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जेडीयू), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), CPI (M) से एक और सदस्य की भी घोषणा की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने कहा- भारत एक हिंदू राष्ट्र, बस कुछ लोग स्वार्थ के लिए मानते नहीं

लिया गया है यह संकल्प

शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज भारत की पार्टियों ने तीन प्रस्ताव पारित किये। एक, हम इंडिया दल आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और देने और लेने की सहयोगात्मक भावना से जल्द से जल्द समाप्त की जाएगी। दूसरा, हम भारतीय दल सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। तीसरा, हम भारतीय दल विभिन्न भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' की थीम पर अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़