सचिन, लता, विराट के ट्वीट की जांच कराएगी उद्धव सरकार, नड्डा बोले- ये MVA के शासन का यूनिक माॅडल है
जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सरकार का शासन करने का यूनिक माॅडल है। विदेशों से अराजकता की बात बताकर भारत को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है दूसरी तरफ जो देशभक्त राष्ट्र के लिए खड़ा होते हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रेटी द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उन्हें जवाब देने वाली देश की चर्चित हस्तियों के ट्वीट की महाराष्ट्र सरकार जांच कराएगी। देश की हस्तियों की तरफ से ट्वीट की जांच को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्धव सरकार को निशाने पर लिया है। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सरकार का शासन करने का यूनिक माॅडल है। विदेशों से अराजकता की बात बताकर भारत को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है दूसरी तरफ जो देशभक्त राष्ट्र के लिए खड़ा होते हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है।
नवननीत राणा ने भी साधा निशानाMVA in Maharashtra has a unique model of governance - hail noises of anarchy from overseas who show India in poor light but harass patriotic Indians who stand for the nation. It is difficult to decide what is more flawed: their priorities or their mindset?
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 8, 2021
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि राष्ट्रीय नायकों को किसी को साबित करने की ज़रूरत नहीं है कि वे राष्ट्र के पक्ष में हैं या इसके खिलाफ। यह एक लोकतंत्र है, हम जब चाहें खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं। अगर कोई किसी ट्वीट के आधार पर इन सितारों को जज कर रहा हैतो वे भारत विरोधी हैं।
National heroes don't have to prove anyone whether they're in favour of the nation or against it. It's a democracy, we can express ourselves whenever we want. If someone is judging celebrities on basis of a tweet,then they're anti-India:Navneet Rana, MP from Amravati, Maharashtra pic.twitter.com/eIZC5Mfd5e
— ANI (@ANI) February 8, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित अन्य सितारों द्वारा किए गए ट्वीट की जांच की जाएगी। इन सारे ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार से शिकायत की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन मुलाकात कर कहा कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित तमाम सितारों ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द एक जैसे हैं।
अन्य न्यूज़