उद्धव की सफाई, कहा- कोई भी परियोजना रोकी नहीं गयी, सिर्फ आरे कारशेड पर रोक
शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा सरकार के सत्ता संभालने के बाद से मीडिया में ऐसी खबर आयी थी कि कई बड़ी परियोजनाओं खासकर अरबों डॉलर की मुम्बई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा का आदेश दिया गया।
मुम्बई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे की कोई भी परियोजना रोकी नहीं गयी है और सिर्फ आरे कॉलोनी में मेट्रो रेल कारशेड पर ही स्थगन का आदेश दिया गया है। उन्होंने यहां एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस बैठक में राज्य की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की गयी।
Hon'ble CM Shri.Uddhavsaheb Thackeray took a review meeting of various Infrastructure Projects at Mantralay, Mumbai today.
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) December 3, 2019
Min. @mieknathshinde ji, Min. @Subhash_Desai ji, Min. @ChhaganCBhujbal ji, Min. @Jayant_R_Patil ji & officers were present for the same. pic.twitter.com/uHP3o1XwRx
पिछले महीने शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा सरकार के सत्ता संभालने के बाद से मीडिया में ऐसी खबर आयी थी कि कई बड़ी परियोजनाओं खासकर अरबों डॉलर की मुम्बई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा का आदेश दिया गया। यह बुलेट ट्रेन परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा पहल है। ठाकरे ने कहा, ‘‘ वर्तमान में किसी भी परियोजना को रोकने का आदेश जारी नहीं किया गया है। राज्य सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है, बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में भी कोई निर्णय नहीं लिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केवल मुम्बई के आरे में मेट्रो 3 लाइन के निर्माण के लिए स्थगन जारी किया गया है।’
अन्य न्यूज़