उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए बड़े संकेत

Pushkar Dhami
ANI
अंकित सिंह । Jan 14 2025 4:54PM

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी का कार्यान्वयन भी एक शुभ बात है। यह इस माह उत्तरायणी के दौरान किया जाएगा। आगामी शहरी स्थानीय निकाय के मद्देनजर यहां कैंट क्षेत्र में आयोजित एक अभियान बैठक के मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जमीनी स्तर पर कानून को लागू करने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अपने अंतिम चरण में है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि मकर संक्रांति से शुरू होने वाले शुभ चरण के दौरान राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई और कहा कि इसकी घोषणा इस महीने के भीतर की जाएगी क्योंकि कानून को जमीन पर लागू करने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी त्योहार जो आज पूरे देश में मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल या बिहू जैसे विभिन्न नामों से मनाया जा रहा है, उस शुभ चरण की शुरुआत का प्रतीक है जब सभी अच्छे काम किए जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: वनों के मसीहा के तौर पर आज भी याद किए जाते हैं Sunderlal Bahuguna, चिपको आंदोलन शुरू करके पूरी दुनिया से लूटी थी वाहवाही

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी का कार्यान्वयन भी एक शुभ बात है। यह इस माह उत्तरायणी के दौरान किया जाएगा। आगामी शहरी स्थानीय निकाय के मद्देनजर यहां कैंट क्षेत्र में आयोजित एक अभियान बैठक के मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जमीनी स्तर पर कानून को लागू करने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अपने अंतिम चरण में है। आपको जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। यूसीसी की शुरूआत 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले धामी द्वारा किया गया एक प्रमुख चुनाव-पूर्व वादा था, जिसे जीतकर भाजपा लगातार दूसरी बार राज्य में सत्ता में आई। 2000 में गठन के बाद से राज्य में किसी भी पार्टी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: Agniveer Rally 2025: 10 जनवरी से शुरु होने जा रही है अग्निवीर रैली भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि वे पार्टी प्रत्याशियों को एक बार फिर अपना आशीर्वाद जरूर देंगे।'' धामी ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखंड को चुने जाने और 28 जनवरी को इस भव्य आयोजन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहमति पर भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला। प्रधानमंत्री 28 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। हम मिट्टी के दीयों की श्रृंखला जलाकर दीपोत्सव के माध्यम से मेहमानों और प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़