जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आगे की पड़ताल जारी

Anantnag

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि उनके पास से हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि उनके पास से हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा/बिजबेहरा इलाकों, विभिन्न स्थानों पर बनाई गई कई जांच चौकियों पर पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश थी।’’

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के इस्तेमाल और प्रभाव को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनातनी

प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने खुलासा किया कि वे जैश-ए-मोहम्मद के साथी हैं और पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के सीधे संपर्क में हैं तथा उन्हीं के कहने पर वे पुलिस/सुरक्षाबलों पर हमले करने जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘उनके खुलासे के बाद दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिजबेहरा इलाके में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक अन्य आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़