पश्चिम बंगाल में तैयारियों का मुआयना करने पहुंचे दो चुनाव पर्यवेक्षक
पश्चिम बंगाल में तैयारियों का मुआयना करने दो चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे है।अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की घटना के बाद , हमें अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है।
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल में तैयारियों का मुआयना करने दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षक शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला पहुंचे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवके दुबे पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के जिला मजिस्ट्रेट, एसपी और चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की घटना के बाद , हमें अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदार को सीबीआई ने भेजा समन, होगी पूछताछ
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री जैसे कई वीवीआईपी चुनाव से पहले जिले में प्रचार के लिए आने वाले हैं और हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।’’ पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के समय अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के बाद बनर्जी घायल हो गई थीं। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। यहां आठ चरणों में चुनाव संपन्न होगा।
अन्य न्यूज़