होली के दिन फरीदाबाद में दो लोगों की हत्या, पहाड़ी पर मिला एक लड़के का शव

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पिता इरफान ने शिकायत दर्ज कराई कि फैजान दोपहर करीब दो बजे मस्जिद से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा और बाद में उसका शव पहाड़ी पर मिला।

हरियाणा के फरीदाबाद में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई जबकि होली के दिन अरावली की पहाड़ियों में 14 वर्षीय एक लड़के का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुजेसर इलाके के संजय कॉलोनी में पहली घटना हुई , जहां पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए सूरज (22) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

सूरज के पिता सदानंद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक निजी कंपनी में काम करने वाला सूरज होली खेल रहा था तभी उसने कुछ युवकों को अपने पड़ोसी बिट्टू के साथ झगड़ते हुए देखा।

उन्होंने शिकायत में कहा कि जब सूरज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। मृतक के पिता ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा और भाग गए। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।’’

मुजेसर थाने के प्रभारी समीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीन आरोपियों कुलदीप, ऋषभ और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सराय इलाके में दूसरी घटना हुई, जहां पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय दीपक उर्फ ​​बैंतरा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। उसने बताया कि बाईपास रोड पर उस दौरान यह घटना हुई जब दीपक और आरोपी एक डबल डेकर बस के अंदर शराब पी रहे थे।

इसके तुरंत बाद आरोपी ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच, पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय फैजान नामक लड़का बड़खल पहाड़ी पर मृत पाया गया। उसने बताया कि वह शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए एक मस्जिद में गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पिता इरफान ने शिकायत दर्ज कराई कि फैजान दोपहर करीब दो बजे मस्जिद से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा और बाद में उसका शव पहाड़ी पर मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़