Kerala : कासरगोड रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिले दो लोगों के शव, जाँच में जुटी पुलिस

railway track
प्रतिरूप फोटो
ANI

घटना की जानकारी मिलने पर कासरगोड शहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक शव पटरियों के बीच में मिला, जबकि दूसरा थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ था।

कासरगोड। कासरगोड रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को पटरियों पर दो लोग मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नही हो पाई है। दोनों शव रेलवे लाइन के पास अलग अलग जगहों पर मिले। घटना की जानकारी मिलने पर कासरगोड शहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक शव पटरियों के बीच में मिला, जबकि दूसरा थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ था। पुलिस ने कहा कि वे फिलहाल इन मौतों के कारणों की जांच कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़