कुमारस्वामी के बयानों से नहीं बदले कर्नाटक के हालात, 2 विधायकों ने वापस लिया समर्थन
दो विधायकों ने कर्नाटक सरकार से समर्थन वापस लेते हुए वजुभाईवाला को पत्र लिख कर अपने इस फैसले से अवगत कराया है।
बेंगलुरू। कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से दो विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया। एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर अपने इस फैसले से अवगत कराया है। अलग-अलग पत्रों में विधायकों ने कहा है कि वे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को दिया अपना समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : कुमारस्वामी को अपने विधायकों पर भरोसा, बोले- कोई नहीं बदलेगा पाला
फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए इन विधायकों ने राज्यपाल से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगा रही हैं। कांग्रेस के कुछ विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों के मुंबई के एक होटल में ठहरे होने की खबरों के बीच भाजपा के विधायक अभी हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं।
2 Independent MLAs, H Nagesh and R Shankar, withdraw their support from Karnataka govt. pic.twitter.com/C34u3BNFOb
— ANI (@ANI) January 15, 2019
अन्य न्यूज़