जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकवादी ढेर, 3 जवान भी जख्मी
घायल जवानों को बादामीबाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर दिन में इलाके की घेराबंदी की थी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि बारामूला के कलंतरा इलाके में नमबलनार अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर किया गया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अब भी जारी है। कर्नल कालिया ने बताया कि अभियान में एक अधिकारी और दो जवान घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक व्यक्ति जख्मी
घायल जवानों को यहां बादामीबाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर दिन में इलाके की घेराबंदी की थी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
Jammu and Kashmir Police: Two civilians were held hostage by terrorists during the encounter in Hajin, Bandipora. One civilian has been rescued safely while efforts are on to rescue the other civilian. pic.twitter.com/AhQowUfZT8
— ANI (@ANI) March 21, 2019
अन्य न्यूज़