Mahatma Gandhi पर टिप्पणियों को लेकर तुषार गांधी ने संभाजी भिडे के खिलाफ अदालत में किया केस

Mahatma Gandhi
Google Creative Common

तुषार ने अपने वकील तथा कुछ अन्य लोगों के साथ डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा था, ‘‘भिडे ने न केवलमहात्मा गांधी, बल्कि उनके परिवार के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं।’’

महात्मा गांधी के प्रपौत्र एवं लेखक तुषार गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपिता के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों को लेकर हिंदुत्व नेता संभाजी भिडे के खिलाफ पुणे की एक अदालत में निजी आपराधिक मुकदमा दायर किया है।

तुषार गांधी ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने में भिडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली उनकी शिकायत पर कोई कदम न उठाने के लिए पुणे पुलिस के खिलाफ भी शिवाजी नगर की जिला एवं सत्र अदालत में एक मुकदमा दायर किया है।

न्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस अपना दायित्व भूल रही है और राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।’’ तुषार ने अपने वकील तथा कुछ अन्य लोगों के साथ डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा था, ‘‘भिडे ने न केवलमहात्मा गांधी, बल्कि उनके परिवार के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं।’’

भिडे पर जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के वंशज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़