उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद बोले पायलट, सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 14 2020 2:46PM
अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के लिए पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले नेता सचिन पायलट ने राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं। पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।’’
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का समर्थन करने वाले मुकेश भाकर को राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया
उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के लिए पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त पार्टी ने विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटाया गया साथ ही साथ गोविंद सिंह डोटासरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़