टीआरएस मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा छीनना चाहती है: कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप है कि टीआरएस मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा एआईएमआईएम को देना चाहती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी ने राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन के पास इस संबंध में शिकायत की है।
हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी उसके विधायकों को दल - बदल के लिए उकसा कर उससे (कांग्रेस से) मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा छीनना चाहती है।
इसे भी पढ़ें: किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी: पटनायक
कांग्रेस का आरोप है कि टीआरएस मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा एआईएमआईएम को देना चाहती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी ने राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन के पास इस संबंध में शिकायत की है।
इसे भी पढ़ें: ‘दो लोगों की सेना’ की नोटबंदी, जीएसटी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी : शत्रुघ्न
गौरतलब है कि कांग्रेस के 19 विधायकों में 11 ने कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में शामिल होने की घोषणा की है।
अन्य न्यूज़